भारत में महिला और पुरुष दोनों में ही आयरन, कैल्शियम और फोलेट की कमी देखने को मिलती है। रिसर्च के मुताबिक, पूरी दुनिया में लगभग 70 प्रतिशत लोग पर्याप्त मात्रा में आयोडीन, विटामिन-ई और कैल्शियम नहीं लेते। रिसर्च में यह भी सामने आया है कि महिलाओं में आयोडीन, विटामिन बी12 और आयरन की कमी है, जबकि पुरुषों में amounts of मैग्नीशियम , विटामिन B6, जिंक और विटामिन C, की महिलाओं की तुलना में कमी पाई गई। रिपोर्ट में बताया गया, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में, 10 से 30 वर्ष की उम्र के पुरुष और महिलाएं कैल्शियम का काफी कम सेवन करते हैं।
लैंसेट ग्लोबल हेल्थ की हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक, भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में आयोडीन की कमी पाई जाती हैं, महिलाएं आयोडीन का सेवन कम करती हैं, वहीं महिलाओं की तुलना में पुरुष जिंक और मैग्नीशियम का कम मात्रा में सेवन करते हैं और उनमें इन की कमी पाई जाती हैं।
लैंसेट ग्लोबल हेल्थ की जून की एक और रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की आधी आबादी एक्सरसाइज में भी काफी पीछे हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बताए गए मानकों को पूरा नहीं करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में एक्सरसाइज में गिरावट आई है। साल 2000 में यह 22 प्रतिशत थी लेकिन 2022 में यह 49.4 प्रतिशत हो गई। जिसके मुताबिक भारत की लगभग आधी आबादी एक्सरसाइज नहीं करती। 57% महिलाएं और 42% पुरुष एक्सरसाइज करने से बचते हैं।