रेलवे ओवर ब्रिज से उत्सव भवन तक की खराब सड़क को पुनर्निर्माण कराने हेतु दिनांक 27.8.2024 को माननीय सांसद अतुल गर्ग जी को प्रार्थना पत्र दिया गया था. माननीय अतुल गर्ग जी ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए. उक्त सड़क निर्माण के आदेश संबंधित अधिकारियों को किए थे. उसी प्रार्थना पत्र के निमित दिनांक 11.9.2024 को सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. इस कार्य के लिए लाइनपार क्षेत्र के वासियों द्वारा माननीय सांसद अतुल गर्ग जी का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया.
इस अवसर पर पूर्व महापौर आशु वर्मा जी, लेखराज माहौर एडवोकेट पूर्व महानगर महामंत्री, अजय पाल, शंकर ठाकुर, गौरव ठाकुर, शिवकुमार शिबू , वीरेंद्र गुप्ता, मनोज नागर, सरदार जोगिंदर सिंह, सरदार बलप्रीत सिंह व अशोक भल्ला आदि उपस्थित रहे.
गाजियाबाद विजयनगर से होते हुए नोएडा को गाजियाबाद और रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग वर्षों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त था जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी लेकिन आज कुछ सामाजिक और स्थानी लोगों के प्रयास से मार्ग गड्ढा मुक्त हो गया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी के अनुसार विजयनगर और नोएडा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और चौधरी मोड़ होते हुए शहर को जोड़ने के लिए आर ओ बी का निर्माण किया गया इन दोनों के बीच में आर्मी की जमीन है। इस जमीन के बीच से सड़क निकलती है जिसे आर्मी बनाने की अनुमति नहीं देती है, जिसके कारण लोगों को आवागमन की भारी परेशानी होती आ रही है यहां तक की इस मार्ग से तमाम वी आई पी, प्रशासनिक अधिकारी और नेता, मंत्री तक प्रतिदिन आते जाते रहते हैं लेकिन कभी किसी ने इस मार्ग को स्थाई मार्ग बनाने की कोशिश नहीं की, जिसके कारण प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों को भारी मुसीबतों से गुजरना पड़ता था,
श्री त्रिपाठी ने बताया की वर्षों लिखा पढ़ी करने के बाद आज इस मार्ग को गड्ढा मुक्त करने की अनुमति प्रदान हुई। जो नगर निगम और स्थानीय लोगों एवं क्षेत्र के पार्षदगण और जी ब्लॉक की जागरूकता जनता के सहयोग से यह मार्ग दुरुस्त हो गया। सहयोग कर्ताओं में ओमप्रकाश ओड, कन्हैया लाल, देवनारायण शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अरुण, बलप्रीत सिंह, चरण सिंह, सुनील गुप्ता पत्रकार, ओम प्रकाश कौशिक, संजय शर्मा, पवन कुमार, अंकन गुप्ता , वी के सक्सेना , जगदीश शर्मा, आदि मौके पर उपस्थित रहे इनके अलावा विजयनगर थाना प्रभारी भी अपने साथियों के साथ सड़क बनाने में भरपूर सहयोग किया।