दिल्ली: सीलमपुर में हालात काबू

दिल्ली के सीलमपुर इलाक़े में मंगलवार को नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ शुरू हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया.

लगभग एक हज़ार से ज़्यादा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे थे. इस दौरान एक स्कूल बस को नुक़सान पहुंचा और एक पुलिस चौकी में आग लगा दी गई. दो पुलिस बूथों को भी नुक़सान पहुँचा.

प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हालात पर काबू पा लिया गया है.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा, “सीलमपुर टी पॉइंट पर एक घंटे तक शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया गया मगर उसके बाद प्रदर्शनकारियों में से ही कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू की.

सीलमपुर की घटना में 21 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें 12 के लगभग दिल्ली पुलिस के और तीन रैपिड एक्शन फ़ोर्स के हैं. इस मामले में 5 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

हालांकि, उन्होंने यह दावा किया कि ‘पुलिस ने न तो कोई लाठीचार्ज किया और न ही गोली चलाई गई. सिर्फ़ आंसू गैस के गोले छोड़े गए.’

उनका कहना था, मदरसों और मस्जिदों से अमन की अपील की गई है. अब हालात नियंत्रण में हैं.

SHARE