रतन टाटा के निधन से एक युग का अंत हो गया- डॉ.कैलाश बिहारी सिंह, प्रेसिडेंट, आईसीसीआई

 

-रतन टाटा की दूरदृष्टि ने देश और समाज के विकास में जो योगदान दिया है वह अनमोल है

नईदिल्ली-

इंटिएक्सलैंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडसट्री ने रतन टाटा को भावपूर्ण श्रंद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है। इसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है।

आईसीसीआई के प्रेसिडेंट डॉ.कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि रतन टाटा के निधन की क्षति पूर्ति करना मुश्किल है। वे भारतीय उद्योग के पथपदर्शक थे, उनके बताए गए रास्ते पर आज देश में कई स्टार्ट अप कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। रतन टाटा अपनी सादगी, परोपकार और विनम्रता से लोगों के दिलों में बसे हैं।

डॉ.कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि रतन टाटा ने व्यवसाय को लाभ कमाने का जरिया नहीं अपनाया। व्यवसाय को समाज की सेवा करने का एक माध्यम अपनाया। जो एक मिसाल है। रतन टाटा की दूरदृष्टि ने देश और समाज के विकास में जो योगदान दिया है वह अनमोल है।

आईसीसीआई के प्रेसिडेट ने कहा कि रतन टाटा जरूरतमंदों के लिए अपने हाथ हमेशा बढ़ाए रखा। उनके विचार, सिद्धांत और उनकी उदारता आईसीसीआई को सदैव प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने जो समाज को योगदान दिया है उसे हम भूल नहीं सकते।

इंटिएक्सलैंट चैबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से भावपूर्ण श्रंद्धाजलि।

 

SHARE