कांगड़ा जिला के ऐतिहासिक शिव मंदिर के नीचे बिनवा खड्ड के किनारे स्थित खीर गंगा घाट का जल्द होगा कायाकल्प

कांगडा।

कांगड़ा जिला के ऐतिहासिक शिव मंदिर के नीचे बिनवा खड्ड के किनारे स्थित खीर गंगा घाट का जल्द ही कायाकल्प होगा। अगले माह चंडीगढ़ की कंपनी घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करने वाली है। घाट की चौड़ाई को बढ़ाने के साथ-साथ स्नानागार का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा घाट के सामने खड्ड के मध्य बने प्राकृतिक टापू को पर्यटन की दृष्टि से निखारने का कार्य किया जाएग। इसके लिए एक आकर्षक पैदल पुल भी तैयार होगा।

यहां वर्षों से बैजनाथ उपमंडल, जोगिंद्रनगर व जयसिंहपुर और आसपास के लोग अपने बुजुर्गों के अस्थि विसर्जन के लिए इस घाट पर आते रहे हैं। इस घाट का कार्य होने और लिफ्ट की स्थापना से पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बढेंगे। धार्मिक महत्व के इस स्थान के सौंदर्यीकरण के लिए प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से 1.70 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।

SHARE