फिरोजाबाद में 15 दिसंबर से 22 दिसम्वर तक सोहम सन्त सम्मेलन एवं श्रीमदभागवत कथा का होगा आयोजन

फिरोजाबाद 18 नवंबर।

अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वावधान में प्रति वर्षो की भांति इस वर्ष भी सन्त सम्मेलन, भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का आयोजन रामलीला मैदान में 15 से 22 दिसंबर तक संपन्न होगा।

बैठक में प्रयागराज महाकुंभ 2025 मे लगने वाले शिविर के संबंध में भी जानकारी दी गई। स्थानीय जैन नगर स्थित सोहम आश्रम पर कार्यक्रम आयोजक मंडल की बैठक संयोजक चंद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा पर विचार मंथन के बाद विभिन्न कार्य समिति के सयोजको की जिम्मेदारी सौंपी गई।

चंद्र प्रकाश शर्मा ने सभी को जानकारी दी कि इस वर्ष 45 वा‌ॅ आयोजन‌ रामलीला मैदान में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक संपन्न होगा जिसमे श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पंडित राम गोपाल शास्त्री द्वारा किया जाएगा। संत समागम में विभिन्न क्षेत्रों से संत विद्वान शामिल रहेंगे।

सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने सभी को वताया कि 15 दिसंबर रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ‌ वार्षिक कार्यक्रम का शुभारंभ होगा कार्यक्रम के मुख्य यजमान मनोज यादव एवं श्रीमती रुवल यादव तथा यज्ञपति श्री उमेश अग्रवाल एवं श्रीमती मधू अग्रवाल होंगे।

महाराज जी के निर्देशानुसार कुंभ आयोजन के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी गई प्रयागराज कुंभ में पूर्व की तरह आश्रम मे‌ शिविर, टीन शैड की व्यवस्था की गई। जिसमें पहले से ही 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराना होगा। शिविर की व्यवस्था 10 जनवरी से 28 फरवरी तक रहेगी।

महाकुंभ के स्नान 13 जनवरी से शुरु हो जायेगे मुख्य स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति 29 जनवरी मोनी अमावस्या तथा तीन फरवरी को वसन्त पंचमी का होगा। इसके अलावा 25 , 27 जनवरी 4 फरवरी 8 फरवरी तथा 12 फरवरी के बाद 26 फरवरी का स्नान संपन्न‌ होगा।

बैठक में चंद्र प्रकाश शर्मा द्विजेन्द्र मोहन शर्मा समम्न‌ सिंह तार बाबू, सर्वेश दीक्षित, संजय अग्रवाल, शिवनरायन यादव उमाकांत पचौरी एडवोकेट जगदीश यादव,विपिन शर्मा, महेंद्र अग्रवाल गोपाल बिहारी , विकास लहरी,‌ अनुग्रह गोपाल सोमेश यादव‌, कृष्णकांत गुप्ता‌ प्रवीन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

SHARE