बढ़ते प्रदूषण से हड़कंप मचा हुआ है। स्कूलों को बंद करने के बाद अब सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर क्षेत्र में अगले 5 दिनों तक बहुत घना कोहरा छाया रहने की आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर किया है। यहां सर्द हवाएं भी चलेंगी, दम घोंटू माहौल में धुंध मुसीबतें बढ़ाएगी। फरीदाबाद, गुरुग्राम में पाबंदी के बाद अन्य क्षेत्रों में भी इसे बढ़ाया जा सकता है। यहां रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रशासन और पुलिस विभाग की ज्वांइट टीमें लगी हुईं हैं।
प्रदूषण से पूरा एनसीआर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है और यहां स्कूलों को बंद करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने और आगामी आदेश तक घर से काम करने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। प्रशासन ने बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए ये आदेश जारी किए हैं। फ़रीदाबाद के बाद अब गुरुग्राम में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय बंद रहेंगे। अब फ़रीदाबाद में सभी निजी संस्थान और कार्पोरेट कार्यालय 50% के साथ काम करेंगे। यहां डीसी के अगले आदेशों तक वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा।