नगर निगम के बने अनुपयोगी शौचालय से पूरे मोहल्ले में फैलती है बदबू और गंदगी, कमिश्नर को दिया गया पत्र

*👉🏻 सड़क,नाली,खरंजा ना बनने और गंदगी की वजह से फैल रहे डेंगू मलेरिया के कारण परेशान है मोहल्ला जटबान नदराम चौक वार्ड नंबर 40 के लोग*
*👉🏻 नगर निगम के बने अनुपयोगी शौचालय से पूरे मोहल्ले में फैलती है बदबू और गंदगी*
*👉🏻 मोहल्ला जटवान की समस्या को लेकर कमिश्नर को लिखी चिट्ठी*
👉🏻 सड़क,गंदगी,नाली,खरंजा की समस्याओं को लेकर मोहल्ला जटवान नंदराम चौक वार्ड नंबर 40 का एक प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली के आवास पर उनसे मिला

इस मौके पर जगदात्त प्रसाद जग्गू साहब सिंह अमित कुमार दीपू केहरी सिंह बीके राना राहुल कुमार दीपक कुमार सोनवीर आकाश कुमार अनिल कुमार शमिल रहे
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले लगभग 10 वर्ष से उनके मोहल्ले में सड़क और नाली की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है।

इसके अतिरिक्त नगर निगम ने एक शौचालय मोहल्ले की मुख्य गली में बनाया जो की अनुपयोगी है और उसे तोड़ने की बात पिछले कई वर्षों से नगर निगम के अधिकारी कर रहे है परंतु नगर निगम ने अभी तक उस शौचालय को नहीं तोड़ा है जिसके कारण पूरे मोहल्ले में बदबू और गंदगी फैली रहती है और उसके कारण डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी मोहल्ले में फैल रही है।

इसके बाद समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने नगर निगम अधिकारियों से बात की तथा कमिश्नर को चिट्ठी लिखी और स्थानीय पार्षद देश दीपक यादव से भी फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि सड़क नाली खरंजा निर्माण कार्य का टेंडर की सूची में नाम आ चुका है जल्द ही टेंडर पास हो जाएगा और एक डेढ़ महीने के अंदर सारे कार्य करा दिए जाएंगे।

SHARE