सुबह सुबह अब्दुल चाचा मिल गये। चाचा जी से हमेशा की तरह रामा श्यामा हुईं।
पप्पन:- चाचा कैसे हो,
चाचा:- बेटा अच्छा हूं , पर…….
पप्पन:- पर क्या चाचा जी
चाचा:- चिन्ता हो रही हैं की अब बाप दादा के घर से देश से ये भाजपा वाले निकाल रहें हैं।
पप्पन:- आपको किसने कहा चाचा जी ये बात
चाचा :- बेटा टीवी पर अफवाही नेता, और दुसरें दलों के नेता और हमारे पास में अभी अभी जो रहीम खां खुराफाती रहने आया हैं वो बोल रहा हैं। NRC और CAB की वजह से हमें अपना मुल्क छोड़कर जाना पड़ेगा इसलिए बेटा चिंता बहुत हो रही हैं
पप्पन :- हहहहहहहहाहाहा
चाचा :- बेटा तु हँस क्यों रहा हैं। क्या तु भी चाहता हैं ऐसा
पप्पन:- नहीं चाचा जी, हँस इसलिये रहा हूँ की आपने NRC और CAB की फालतू में चिंता कर रखी हैं।
चाचा :- मतलब बेटा
पप्पन :- मतलब ये हैं चाचा जी की
CAB – नागरिकता देने का बिल हैं इसमें मात्र तीन देशों (अफगानिस्तान, पाकिस्तान,और बांग्लादेश) के प्रताड़ित हिंदू, सिख, पारसी, ईसाई, जैन और बौद्ध धर्म के वो व्यक्ति जो 2014 के पहलें से अपने हिंदुस्तान में रह रहें हैं उनको हिंदुस्तान की नागरिकता देना हैं। चाचा जी इसका बस इतना सा ही अर्थ हैं।
चाचा:- बेटा एक बात और पूछुं, बुरा मत मानना
पप्पन:- हा चाचा जी जरूर पूछीये
चाचा:- बेटा मुस्लिम को नागरिकता क्यों नहीं दे रहें हैं
पप्पन:- चाचा जी ये तीनों देश कौनसे हैं।
चाचा :- अफगानिस्तान, पाकिस्तान,और बांग्लादेश
पप्पन:- चाचा जी इन तीनों देशों में कौनसा धर्म हैं।
चाचा:- इस्लाम
पप्पन:- सही कहा आपने चाचा जी, अब आप ही बताओ इन सभी देशों में मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार हो सकते हैं क्या
चाचा:- नहीं
पप्पन:- चाचा जी यही CAB हैं
चाचा :- बेटा ये NRC क्या हैं
पप्पन:- NRC – इसका मतलब ये हैं कि वह मुस्लिम समुदाय जो 25 मार्च 1971 या बांग्लादेश बनने के बाद अपना मुल्क (बांग्लादेश) छोड़कर हिंदुस्तान में रह रहे हैं वो भी गैरकानूनी तरीके से उनके लिए NRC लागू किया हैं ।
और हां चाचा जी अभी ये NRC सिर्फ आसाम के लिए लागू हुआ हैं
चाचा:- बेटा आख़िरी बात और पूछूँ
पप्पन:- हा चाचा जी
चाचा :- मेरे एक रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं क्या उनकों हिंदुस्तान की नागरिकता मिल सकती हैं।
पप्पन:- बिल्कुल मिल सकती, बस उनकों कानूनी प्रकिया पूरी करनी होगी जैसा हमकों दुसरें देशों में बसने के लिए करना होता हैं।
चाचा :- बेटा बहुत बहुत शुक्रिया , आपने मुझे सही जानकारी दी और मेरी चिंता को दूर किया, अब देखता हूँ उन अफवाही नेताओं को और उस रहीम खां खुराफाती को। सालें चोर गुंडे कहीं के।।।।
अब चाचा जी गुस्से में बड़बड़ा के जा रहें वो भी डंडा लेकर भाग लो अफवाहियो और रहीम खां खुराफाती ,
- ●शेयर जरूर करे ,,,,
●ये नागरिकता कानून किसी भी #भारतीय_मुस्लिम_नागरिक के खिलाफ नहीं है,,,,उनकी नागरिकता को कोई खतरा नहीं है।