पल्स पोलियो अभियान आज से, 6.95 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की

– पल्स पोलियो अभियान आज से, 6.95 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
– शाहगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं के द्वारा निकाली गई रैली
– सीएमओ ने सभी शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील

आगरा, 07 दिसंबर, 2024।
जनपद में आठ दिसंबर (रविवार) से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। अभियान को सफल बनाने और आमजन को जागरूक करने के लिए शनिवार को शाहगंज क्षेत्र में चिल्लीपाड़ा और कोलियाई में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में क्षेत्रीय लोगों को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरुक किया और इस दौरान धर्म गुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के सहयोगियों ने समुदाय के लोगों से रविवार को बूथ पर जाकर शून्य से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने की अपील भी की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण श्रीवास्तव नगर वासियों से अपील करते हुए कहा है कि हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी। यह अभियान हमारे जिले के शून्य से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की बीमारी से सुरक्षा दिलाने के लिए चलाया जा रहा है। सभी इस अभियान का हिस्सा बनकर सहयोग करें अपने बच्चों को पोलियो की दवा बूथ पर ही पिलवाएं और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि छह दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में पहले दिन रविवार को बूथ पर और अन्य पांच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव वर्मन ने बताया कि अभियान के दौरान 6.95 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। रविवार को 2527 बूथों पर पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। वहीं, सोमवार से जनपद में 1716 टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। इनका सुपरविजन 530 सुपरवाइजर करेंगे। उन्होंने कहा कि पोलियो की दवा पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों के लिये आवश्यक है। यह दवा बच्चों को पोलियो से बचाने में मदद करेगी और उन्हें स्वस्थ और मजबूत बनाएगी।

शाहगंज प्रथम नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सारस्वत ने बताया तहसील टास्क फोर्स (टीटीएफ) बैठक में सभी हाई रिस्क ग्रुप वाले क्षेत्रों में लोगों पोलियो अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया जाए, इसी क्रम में धर्मगुरुओं और क्षेत्र के सहयोगियों के साथ मिलकर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली में शाहगंज प्रथम नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सारस्वत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुनीश, यूनिसेफ की बीएमसी शाइना परवीन, विश्व स्वास्थ्य संगठन से योगी, इंफ्लुएंसर हाजी जी, आशा कार्यकर्ता और तुलसी देवी स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

SHARE