रैड लाइन मेट्रो लाइन का होगा विस्तार, गाजियाबाद को कुंडली हरियाणा से जोडेगी 

रैड लाइन मेट्रो लाइन का होगा विस्तार जिसके बाद यह लाइन गाजियाबाद को कुंडली हरियाणा से जोडेगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को मंजूरी दे दी। इस प्रोजेक्ट के तहत 26.463 किलोमीटर लंबा रिठाला-कुंडली कॉरिडोर बनाया जाएगा। जो दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के कुंडली से जोड़ेगा। इसके बनने के बाद दिल्ली मेट्रो दुनिया के सबसे बड़े तीन मेट्रो नेटवर्क में से एक बन जाएगी।

इस कॉरिडोर पर रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र – 1 सेक्टर 3, 4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र- 1 सेक्टर 1, 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर स्टेशन होंगे।

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘स्टेज-4 का काम मार्च 2026 तक विभिन्न चरणों में पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा, 20.762 किलोमीटर वाले दो और कॉरिडोर को भी मंजूरी दी गई है और वे प्री-टेंडरिंग चरण में हैं।

अभी तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 288 स्टेशनों के साथ लगभग 392 किलोमीटर की कुल 12 मेट्रो लाइनें संचालित की जा रही हैं।

SHARE