फिरोजाबाद 9 दिसंबर।
रामलीला परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट एवं सरवराकर समिति की संपत्ति में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराए जाने एवं अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर नगर मजिस्ट्रेट के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सरिता को दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि रामद्वारा के बगल में गेट के पास अवैध दुकान एवं अतिक्रमण किया जा रहा है। अवैध निर्माण से श्री राम द्वार का स्वरूप बिगड़ जाएगा इसे तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाना अति आवश्यक है। सतीश कूल पॉइंट के निकट राजेश्वरी कैला देवी मंदिर हनुमानगढ़ फिरोजाबाद पर सतीश शर्मा पुत्र श्री प्रेम नारायण के संदर्भ में श्रीमान अपर जिला जज फिरोजाबाद द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा बेदखली का आदेश पारित किया गया है। उसके संदर्भ में भी श्रीमान जी से अनुरोध किया गया है कि उक्त के आदेश के क्रम में विवादित संपत्ति को कब्जा मुक्त कराए जाने और बेदखल कर हनुमान मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति को सौंपने की कार्यवाही करने का निवेदन ज्ञापन में किया गया है।
सतीश स्कूल पॉइंट के प्रोपराइटर सतीश शर्मा द्वारा दुकानों को सिकमी किराएदार को अवैध कब्जा कराते हुए ₹15000 महीने पर उठा दिया गया है उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कराए जाने का भी ज्ञापन में निवेदन किया गया है। वहीं दूसरी ओर काली मंदिर के परिक्रमा मार्ग को बंद कर अवैध दुकान बनाकरअतिक्रमण कर लिया गया है जिससे काली मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में काली मंदिर में परिक्रमा न कर पाने पर भारी आक्रोश है जो कि धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाता है। ज्ञापन में परिक्रमा मार्ग को भी अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की गई है ।
ज्ञापन देने वालों में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ उप सचिव उमाकांत पचौरी एडवोकेट कोषाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी सदस्य द्बिजेंद्र मोहन शर्मा हरिशंकर तिवारी होरीलाल बघेल विवेक तिवारीआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।