फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा इस रविवार कोठी मीना बाजार दुबई थीम आगरा कार्निवल

आगरा। फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा इस रविवार कोठी मीना बाजार दुबई थीम आगरा कार्निवल मे बॉडीबिल्डिंग शो का आयोजन किया गया। आगरा फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव महफूज आलम ने बताया शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता सात वर्गों और दो वर्ग मेंस फिटनेस और एक वर्ग में महिला फिटनेस और दो बार में नेचुरल कैटेगरी कराई गई।

मुख्य अतिथि रोहित कुमार, SHO लोहा मंडी, अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा ,कुलदीप पाठक मुख्य समाज सेवक आगरा रहे।आगरा फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन टीम के जीत शर्मा, दीपू ठाकुर, सतीश कुमार ,नवीन बघेल,प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, अनमोल एनके ठाकुर अमित बघेल,ईशान, राजा, राहुल ,संजय वर्मा, रफीक कुरैशी, सानू कुरैशी आदि उपस्थित रहे lजज पैनल में अध्यक्ष महफूज आलम, मेहराज भाई ,इवेंट डायरेक्टर मुरली कुलश्रेष्ठ रहे।संचालन दीपू ठाकुर ने किया। बॉडीबिल्डिंग में मिस्टर आगरा चैंपियन राजेंद्र कुमार, मसल्समेन्स मनोज, महिला चैंपियन नंदिनी चौहान, मेन्स फिटनेस करन सिंह रहे।

SHARE