एडवरटाइजिंग एजेंसी ऑफ़ द ईयर बना पंचतत्व  आउटलुक बिजनेस स्पॉटलाइट – एचीवर्स अवार्ड्स 2024

 

आउटलुक बिजनेस स्पॉटलाइट – एचीवर्स अवार्ड्स 2024 का आयोजन 21 दिसंबर को होटल शांगरी-ला दिल्ली में हुआ। यह कार्यक्रम एक शानदार सफलता थी, जिसमें उद्योग जगत के प्रमुख नेताओं और सम्मानित मेहमानों ने व्यापार जगत में उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मनाने और उन्हें मान्यता देने के लिए एक साथ आए।

इस कार्यक्रम में मशहूर हस्तियों की उपस्थिति में एडवरटाइजिंग एजेंसी ऑफ़ द ईयर का सम्मान पंचतत्व एडवरटाइजिंग, दिल्ली को दिया गया। इस सम्मान को पंचतत्व के मालिक श्री संजय नारायण सिंह ने ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला और आउटलुक बिज़नेस के संपादक नीरज ठाकुर ने ये सम्मान श्री सिंह को दिया।

इससे पूर्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वयं पंचतत्व को इंटरनेशनल योग डे के उत्कृष्ट लोगो के लिए सम्मानित कर चुके हैं। विदित हो कि पंचतत्व ने ही मोदी सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिम्मेदारी निभाई थी। जिसमें वाराणसी में खुद प्रधानमंत्री ने शिरकत किया था।

इसी एजेंसी ने सौराष्ट्र तमिल संगमम जैसे महत्वकांक्षी कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाया है। जिसके थीम सॉंग को प्रधानमंत्री जी ने स्वयं ट्वीट किया। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के एडवरटाइजिंग की जिम्मेदारी निभाता पंचतत्व कई बड़े उद्योग घरानों के बड़े ब्रांड कैंपेन भी करता है।

SHARE