जो न बिकने वाली चीज को बेच दे, जो गंजे को कंघी बेच दे, उसे कहेंगे मार्केटिंग

जो “न बिकने वाली” चीज को बेच दे, जो “गंजे को कंघी” बेच दे, उसे कहेंगे मार्केटिंग। मार्केटिंग की दुनिया में कुछ ऐसे ही स्मार्ट लोग भी हैं जो इतने स्मार्ट होते हैं कि उन चीज़ों को भी बेच लेते हैं, जो बिकने वाली होती ही नहीं हैं।

ऐसे ही एक आदमी ने सड़क किनारे से टेढ़ी मेढ़ी सूखी लकड़ी उठाई और उसे ऑनलाइन बेच दिया। रूस के रहने वाले इस युवक ने कमाल का बिजनेस शुरू किया है। उसने ऑनलाइन सूखी और आड़ी-तिरछी लकड़ियां बेचनी शुरू की है और इसे वो इस तरह ब्रांड कर रहा है मानो ये कितनी बड़ी और ज़रूरी चीज़ हो। रूसी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स आड़ी-तिरछी लकड़ियों को स्नोमैन आर्म्स कहकर बेच रहा है। इनकी कीमत वो जोड़ों के हिसाब से लगा रहा है, जिसे आप खुद चुन सकते हैं। अलग-अलग लकड़ियों के जोड़ों को शख्स 500 रूबल्स यानि 400 रुपये से लेकर 5300 रूबल्स यानि 4200 रुपये तक में बेच रहा है।

इस युवक ने इन लकड़ियों के बारे में कुछ इस तरह से लिखा है – ‘ये लकड़ियां ठंड में स्नोफ्लेक्स जैसी हैं। इन छुट्टियों में इस लकड़ी के स्नोमैन आर्म्स परफेक्ट खरीददारी है। हम आपको चमकदार और क्रिएटिव स्नोमैन के हाथ ऑफर कर रहे हैं। नए साल में अपने इलाके का बेस्ट स्नोमैन बनाइए।’ इतना ही नहीं लोगों से कहा जा रहा है वो अपना टाइम बर्बाद किए बिना इसे खरीद लें।

SHARE