आप्टा के अध्यक्ष बने मोहित व महासचिव बने मुकेश, नव वर्ष पर आप्टा के नवीन पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ

आगरा।

आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन (आप्टा) की ओर से अधिष्ठापन समारोह वाटरवर्क्स स्थित अतिथिवन में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ संस्थापक व संयोजक डॉ. सुनील उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में आप्टा के नवीन सत्र 2025-26 की अध्यक्ष मोहित दीक्षित, महासचिव मुकेश मीरचंदानी, उपाध्यक्ष अनिल राजवानी, राजकुमार गुप्ता, नीरज शर्मा, उमेश टिन्ना, कोषाध्यक्ष वैभव बंसल और मीडिया प्रभारी दीपक धनकानी को संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय ने शपथ ग्रहण करायी।

मार्गदर्शक मंडल में पुनीत चतुर्वेदी, राकेश विज, समीर सक्सेना, अंकुर जैन, मनोज बघेल और संतोष गुप्ता को स्थान दिया। समारोह में पिछले साल में किए गए कार्यक्रम का ब्योरा व लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व सभी शिक्षकों ने नव वर्ष के आगाज़ की एक दूसरे को बधाई दी। शिक्षकों ने कार्यक्रम में अपने पिछले वर्ष के खट्टी-मीठी यादों को मंच से साझा किया।

कार्यक्रम संचालन … मुकेश मिरचंदानी. ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अनीता मुलानी ने दिया। इस अवसर पर
उपस्थित रहे – डॉ सुनील उपाध्याय, डॉ रोहित दीक्षित, मोहित सिंह, प्रियंका मैडम, अनीता मैडम, अंकुर कुमार, हरीश चौधरी, विश्व दीप असालिया, अश्विनी कुमार, सौरभ कुमार , पीयूष कुमार, आदि।

SHARE