मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक महिला को 163 कछुओं के साथ गिरफ्तार किया 

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने एक महिला को 163 कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है। रुखसाना नमक महिला सद्भावना एक्सप्रेस (14015) में प्रतिबंधित 163 कछुओं को बोरी में बंद करके हरदोई से पंजाब के लुधियाना शहर ले जा रही थी।

कछुओं को बोरी में बंद करके हरदोई से पंजाब के लुधियाना शहर ले जा रही थी। पकड़े गए कछुओं में तीन ब्लैक पांड प्रजाति के हैं और 160 इंडियन रफ्ड प्रजाति के हैं। महिला के खिलाफ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

सदभावना एक्सप्रेस में बोरी में बंद कछुओं की हलचल देखकर ट्रेन में चेकिंग कर रही जीआरपी व आरपीएफ की टीम को शक हुआ। जीआरपी ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन में ही बोरी खोलकर देखा तो उसमें जिंदा कछुए थे।

SHARE