सहकार भारती का मथुरा में जि़ला और महानगर इकाई के गठन के लिए विशेष बैठक का आयोजन

मथुरा:

सहकार भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मथुरा के एसआर पब्लिक स्कूल में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य मथुरा की जिला इकाई और महानगर इकाई का गठन करना था। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती नम्रता सिंह, सह प्रमुख SHG प्रकोष्ठ, सहकार भारती उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक संघ सहकार गीत से हुई।

मुख्य अतिथि का उद्बोधन:
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विभाग कार्यवाह छैल बिहारी जी थे। उन्होंने सहकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “सहकारिता केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और विकास का आधार भी है। सहकार भारती ने इसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभाई है।”

विशिष्ट वक्ताओं के विचार:

सहकार भारती आगरा मंडल के विभाग संयोजक राकेश शुक्ला जी ने कहा, “स्थानीय इकाइयों के गठन से सहकारिता आंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। यह समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनके सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य एवं सह प्रभारी आगरा मंडल करुणा नागर ने कहा, “सहकारिता के माध्यम से समाज में एकजुटता और विश्वास का निर्माण होता है। सहकार भारती के प्रयासों को और गति देने के लिए स्थानीय स्तर पर संगठनों का गठन एक सराहनीय कदम है।”

प्रो. डी.एस. तोमर ने सहकारिता के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “सहकारिता का विचार समाज के हर वर्ग को जोड़ने का साधन है। इसे मजबूत करने के लिए हमें हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभानी होगी।”

प्रो. रतीश कुमार ने कहा, “सहकारिता भारतीय समाज की आत्मा है। यह सामुदायिक विकास और सामाजिक संतुलन का प्रभावी माध्यम है। मथुरा में जिला और महानगर इकाई का गठन सहकार भारती के उद्देश्यों को और आगे बढ़ाने में सहायक रहेंगी
समाजसेवी एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री अशोक कपूर जी सहकारिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा किए और अपने अनुभवों को साझा किया ।
उपस्थित प्रमुख हस्तियां:
बैठक में हजारी लाल (पूर्व सहकारी समिति के चेयरमैन), राजेश कुमार पचौरी , रो॰ मोनिका कपूर, पंकज भाटिया, तेजबीर सिंह, चौधरी तस्वीर सिंह, जय जगदीश,अस आर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक चौधरी उत्तम सिंह , मेघश्याम, और गिरिधर कुमार झा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने सहकार भारती के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
आगरा मंडल के विभाग संयोजक राकेश शुक्ला ने सभा का संचालन किया तथा प्रोफ़ेसर रतीश कुमार ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सहकार भारती के मिशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।

यह बैठक सहकारिता के महत्व को रेखांकित करने के साथ-साथ मथुरा में सहकार भारती के नए चरण की शुरुआत का प्रतीक बनी। उपस्थित सभी सदस्यों ने सहकारिता को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने और इसे सशक्त बनाने का वचन दिया।

SHARE