अभाविप के नगर खेल कुंभ का हुआ समापन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

– ओलंपिक खेलों में पदक जीत कर देश के प्रतिनिधित्व को मजबूत कर रहे खिलाड़ी – पुनीत

मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा जिला द्वारा शनिवार को बीएसए महाविद्यालय में नगर खेल कुंभ कार्यक्रम के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन 18 से 22 जनवरी तक खेल कुंभ के अंतर्गत हुए विभिन्न खेलों के प्रतिभागियों व विजई टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है।
मुख्य वक्ता ब्रज प्रांत सहमंत्री पुनीत कुमार ने कार्यकर्ताओं को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में युवा देश का नाम रोशन करने की भावना से खेलों में प्रतिभाग करें। साथ ही कहा कि आज ओलंपिक खेलों में हमारे देश के खिलाड़ी पदक जीत कर देश के प्रतिनिधित्व को मजबूत कर रहे है। इसी क्रम में अभाविप द्वारा युवाओं की खेलों में भागीदारी सुनिश्चित कराने को देशभर में नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीयता एवं सेवा भाव से जोड़ रहा है एवं युवाओं के अंदर राष्ट्रीय भावना जागृत करने का कार्य कर रहा है। अभाविप के पूर्व सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री राय सिंह ने कहा कि अभाविप युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अलग- अलग आयामों के माध्यम से उनको मंच देकर सम्मानित कर रहा है।
जिला खेलो भारत संयोजक इंद्र सैनी ने बताया कि नगर खेल कुम्भ के अंतर्गत विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर मेडल प्रदान किए गए और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम में प्रांत उपाध्यक्ष एस के राय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य याषिनी दीक्षित, विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी, विभाग सह संयोजक भूपेंद्र सिंह, जिला संयोजक राम कृष्ण गौतम, जिला सह संयोजक तेजस्वी बारोलिया, जिला एसएफडी संयोजक अमन शर्मा, वंशिता, छवि सिंह आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य ललित मोहन शर्मा, संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महानगर सह मंत्री अमन पांडे द्वारा किया गया।

SHARE