प्रयागराज।
28 से 30 जनवरी तक प्रयागराज में यूपी रोडवेज की शटल बसों में मुफ्त सफर होगा। महाकुंभ मेले के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के मौके पर यूपी रोडवेज और नगरीय परिवहन सेवा के तहत चल रहीं शटल बसों में 30 जनवरी तक श्रद्धालु मुफ्त सफर कर सकेंगे। इन बसों का संचालन 28 से 30 जनवरी तक 13 रूटों पर होगा। इस दौरान इसमें सफर करने वाले किसी भी यात्री से किराया नहीं लिया जाएगा।
मौनी अमावस्या के अवसर पर रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। महाकुंभ के लिए रेलवे ने पहले से ही 60 विशेष रेलगाड़ियां चलाई हुई हैं। अब इनके अलावा भी 190 विशेष रेलगाड़ियां लगाई गई हैं। इसके साथ ही नियमित चलने वाली सभी रेलगाड़ियां भी चलेंगी। अब देश के विभिन्न स्थानों के लिए प्रयागराज से हर 4 मिनट पर रेलगाड़ियां मिलेंगी।