लखनऊ।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संयोजक हिन्दू हृदय सम्राट संतोष कुमार वशिष्ठ ने लखनऊ प्रवास के दौरान वीवीआईपी गेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक की। साथ ही लखनऊ से व्यापारी बंधु और समाजसेवियों द्वारा भव्य स्वागत उपरांत बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री आशियाना निवासी तेजनारायण सिंह, प्रदेश महासचिव हरि प्रसाद द्विवेदी, लखनऊ जिला अध्यक्ष ब्रजेश पांडे और आगरा जिला अध्यक्ष डॉ राहुल शर्मा की नियुक्तियां की गईं।
राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ ने इन पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए संगठन की नीतियों और लक्ष्यों को सक्रियता से आगे बढ़ाने का आह्वान किया और अपने अपने जिले तथा प्रभारी जिलों की टीम तय समय सीमा में बनाने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा समाज और राष्ट्रहित के मुद्दों पर कार्य करते हुए देश की संस्कृति और परंपराओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संगठन की भावी रणनीतियों पर चर्चा के साथ हुआ।