जयपुर के एसएमएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रोबोट करेगें मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट

जयपुर।

राजस्थान में सएमएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रोबोट मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट करेंगें। इसके शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी। इससे मरीजों में बार-बार होने वाले संक्रमण का जोखिम भी कम रहेगा।

चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तकनीक के जरिये ट्रांसप्लांट करने से मरीज को छोटा चीरा लगाया जाएगा। इससे उसे दर्द भी कम होगा और उसकी रिकवरी जल्दी होगी। कहा जा रहा है कि इसमें रक्तस्राव भी कम होगा। खास बात है कि इस तरह की सर्जरी में रोबोटिक आर्म्स और कैमरे का उपयोग किया जाता है। रोबोटिक आर्म्स पर लगे हाई-डेफिनिशन 3-डी कैमरा लगा होता है। इससे सर्जन शरीर के भीतरी हिस्से को स्पष्ट देख पाता है।

अस्पताल में रोबोट को स्थापित किए तीन वर्ष बीत गए हैं। इससे अब तक 175 से ज्यादा सर्जरी की जा चुकी है लेकिन पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट शुरू किया जाएगा। प्रदेश में तो इलाज निशुल्क मिल रहा है।

SHARE