दिल्ली के लोग शराब खरीदने के लिए नोएडा और गुरुग्राम का रुख कर सकते हैं 

दिल्ली के लोग शराब खरीदने के लिए नोएडा और गुरुग्राम का रुख कर सकते हैं। जनवरी में दिल्ली सरकार ने सेल्स-बेस्ड पॉइंट सिस्टम लागू किया था. छोटी और मध्यम शराब कंपनियों ने सरकार की इस नई पॉलिसी आपत्ति जताई थी और कहा था कि इससे बड़े स्टोरों को फायदा होगा और बाजार में असमानताएं बढ़ेंगी. सेल्स-बेस्ड पॉइंट सिस्टम के तहत शराब बिक्री बिंदुओं को केवल दिल्ली उत्पाद शुल्क विभाग के साथ रजिस्टर्ड ब्रांडों तक सीमित कर दिया।

बड़े ब्रांड को प्राथमिकता मिलने से बाजार में असंतुलन पैदा हो गया है। जगतजीत इंडस्ट्रीज के प्रमोटर रोशिनी सनाह जयसवाल ने मिंट से बातचीत में कहा है कि दिल्ली के कस्टमर प्रॉडक्ट चुनने के लिए स्वतंत्र है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत ई-लॉटरी सिस्टम लागू किया गया है, जिससे शराब और भांग की दुकानों का आवंटन किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली के लोग शराब खरीदने के लिए नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद का रुख कर सकते हैं, खासकर पूर्वी और उत्तरी दिल्ली के लोग गाजियाबाद की ओर रुख कर सकते हैं।

दिल्ली में शराब की बिक्री पूरी तरह सरकार द्वारा संचालित एजेंसियों के द्वारा की जाती है। पूरी प्रक्रिया में चार सरकारी संस्था-DSIIDC, DTTDC, DSCSC तथा DCCWS शामिल हैं।

SHARE