आप्टा के शिक्षकों ने की परीक्षा पर चर्चा

-शांत वातावरण -स्वस्थ खान पान-प्रॉपर शेड्यूल- अभिभावकों का कॉरपोरेशन- स्वच्छ लिखावट-एनसीईआरटी भाषा में उतर

आगरा।

सीबीएसई, यूपी और आईसीएसई बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं‌। ऐसे में बच्चों को टेंशन मुक्त होकर बेहतर पढ़ाई के संदर्भ में आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन के एक्सपर्ट शिक्षकों ने परीक्षा पर चर्चा कर विद्यार्थियों को अच्छे नंबर लाने के लिए सुझाव दिए।

शिक्षकों ने खान पीन पर ध्यान रखना को कहा जिससे कि स्वस्थ रहकर बेहतर पढ़ाई कर सकें। और पेरेंट्स बच्चों को तानाव मुक्त माहौल में रखें। घर में शांत वातावरण रहेगा तो बच्चे तनाव मुक्त भी रहेंगे और बेहतर पढ़ भी पाएंगे। विद्यार्थियों को अपनी शेड्यूल से ही पढ़ाई करनी चाहिए। एग्जाम हॉल में शांत मन से क्वेश्चंस को पढ़कर एनसीईआरटी की भाषा में आंसर देने चाहिए।

आप्टा संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने बताया कि पेरेंट्स बच्चों पर अच्छे नंबर का दबाव न बनाएं बल्कि अच्छे नंबर लाने में सहयोग करें। घर का वातावरण शांत रहे और खान-पान पर विशेष ध्यान दें।

इस चर्चा में संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित, महासचिव मुकेश मिरचंदानी, अनिल रजवानी, राजकुमार गुप्ता डॉ दयाल सारन, उमेश टिन्ना मोहित सिंह, सुरेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, वैभव बंसल, अपूर्व बंसल नीरज शर्मा, डॉ रोहित दीक्षित, रवि शर्मा, हरीश चौधरी आदि ने अपने विचार रखे।

SHARE