प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार, मेला और जिला प्रशासन की ओर से मेले का एक्सटेंशन करते हुए इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया – अफवाह

प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार, मेला और जिला प्रशासन की ओर से मेले का एक्सटेंशन करते हुए इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है, ये अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है। जबकि सरकार या मेला प्रशासन ने इस बात से साफ इंकार किया गया है।

प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने ऐसी अफवाहों का सिरे से खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह केवल अफवाह है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की वे किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, क्योंकि शासन और प्रशासन की तरफ से मेले की डेट के एक्सटेंशन का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी दिन शेष बचे हैं, इस दौरान लोगों के सुगम स्नान के प्रबंध किए जा रहे हैं। लोग संगम में स्नान करने के बाद वापस अपने गंतव्यों की ओर लौटें, इसका प्रबंध किया जा रहा है।

SHARE