जॉर्ज सोरोस पर भारत विरोधी एजेंडा चलाने और  गांधी परिवार से सांठ गांठ का आरोप, अब ट्रंप ने कस दिया शिकंजा

जॉर्ज सोरोस पर भारत विरोधी एजेंडा चलाने और  गांधी परिवार से सांठ गांठ का आरोप है। अब ट्रंप ने इस पर शिकंजा कस दिया है। हंगरी में पैदा हुए जॉर्ज सोरोस अब एक अमेरिकी नागरिक हैं और उनकी संपत्ति 6 अरब डॉलर से अधिक है।

हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके एनजीओ ओपन सोसायटी फाउंडेशन को अमेरिकी सरकार से पिछले 15 साल में 27 करोड़ डॉलर की फंडिंग मिली और इसका इस्तेमाल यूएस, भारत, यूक्रेन, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, सीरिया और यूके में अशांति और अस्थिरता फैलाने के लिए किया गया।

उनकी फंडिंग मुख्य रूप से यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फोर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) से आती थी। इस एजेंसी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘कट्टर पागल वामपंथियों का दल’ कहा है। ट्रंप के मित्र और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी इस एजेंसी की खुले तौर पर आलोचना की और सरकार से इसे दी जा रही फंडिंग तुरंत रोकने का आग्रह किया।

20 जनवरी को ट्रंप ने एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए जिसके बाद सभी यूएस फॉरेन ऐड की फंडिंग रोक दी गई है। अब जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसायटी फाउंडेशन को भी पैसा नहीं मिलेगा। इसी पैसे उन पर अलग-अलग देशों में अशांति फैलाने का आरोप लगा है। ऐसा बताया जा रहा है कि अब उनकी फाउंडेशन अमेरिका छोड़कर भागने की फिराक में है।

SHARE