कोटा।
कोटा जिले में तीन गौशालाओं में जनसहयोग से लगाए गए टीनशेड का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में गौमाता का पूजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने ‘गौमाता राष्ट्रमाता’ के नारे लगाये।
गौ-सांसद मांगीलाल नागर ने बताया कि गांव माधोपुर, तहसील कनवास में जगदीश जी पारेता ने 1.60 लाख की लागत से टीनशेड लगवाया। इसी तरह पानाहेड़ा तहसील कनवास व नागरा हेड़ी तहसील बैसार में जनसहयोग से 1.60 लाख की लागत से टीनशेड का निर्माण करवाया गया। प्रकाश चंद जैन दीपपुरा ने सभी गौशालाओं के विकास के लिए 51-51 हजार रुपए देने की घोषणा की। आनंद जी राठी ने पानाहेड़ा गौशाला के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस मौके पर कथावाचक विष्णु प्रसाद जी सेमली सनडावता, राणा रामपुरी जी महाराज (खीमच गौशाला), नरोत्तम पारीक जयपुर, जयकिशन शर्मा करनाल, जगदीश पारेता, केके माहेश्वरी, रमेश शर्मा गौसेवा प्रमुख, रामदेव पारेता, खेमराज यादव, जितेन्द्र नागर, पन्नालाल नागर, रामप्रसाद, चौथमल नागर बाछीहेड़ा मौजूद रहे। इस दौरान आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में जय ज्योतिर्मठ के संपादक नरोत्तम पारीक ने जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए चलाए जा रहे प्रकल्प के बारे में जानकारी दी। उन्होंने 17 मार्च को रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में सभी से शामिल होने के लिए आह्वान किया।
गौ विधायक प्रकाश चंद जैन दीपपुरा ने बताया कि 26 फरवरी को शिव मंदिर, राजनगर मुकुंदरा प्राइम, रायपुरा कोटा में शाम 4 बजे गौ पूजन, 5 से 7 बजे गौकथा का आयोजन होगा। इसके बाद गौसेवकों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लाड़पुरा विधायक कल्पना देवी, विशिष्ट अतिथि हरियाणा में ‘गौमाता राष्ट्रमाता’ प्रकल्प के प्रभारी जयकिशन शर्मा व जय ज्योतिर्मठ के संपादक नरोत्तम पारीक होंगे।