दो महीने तक युद्धविराम के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला बोल दिया है। इस हमले में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। नेतन्याहू ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में मंगलवार को हुए हमले ‘सिर्फ शुरुआत’ हैं और हमास के साथ भविष्य में बंधकों की रिहाई से जुड़ी सभी बातचीत गोलीबारी के बीच होगी. इजरायल और हमास के बीच लगभग दो महीने तक युद्धविराम चला, लेकिन गाजा पर हमले के बाद यह टूट गया।
मंगलवार को अचानक गाजा पट्टी पर इजरायल ने हमला बोल दिया। पीएम नेतन्याहू ने हमास पर सीजफायर डील पर आगे न बढ़ने का आरोप लगाते हुए हमले का बचाव किया है। इजरायल ने कहा है कि यदि हमास समझौता आगे नहीं बढ़ाना चाहता है तो कोई बात नहीं है। अब हम बाकी इजरायली नागरिकों की रिहाई के लिए कड़ा रुख अपनाते हुए अपने स्तर पर कार्यवाही करेंगे और हमास का नामों निशान मिटा देंगे।