सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा होगी वर्ष में दो बार

*सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा वर्ष में दो बार*
आगरा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 से साल मे दो बार आयोजित करने के लिए मसौदा मापदंडों को मंजूरी दे दी। इस संदर्भ में हमारे संवाददाता ने आप्टा संस्थापक व भाजपा महानगर संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय से बात की उन्होंने बताया कि सीबीएसई के 25 फरवरी को जारी सर्कुलर के अनुसार नवीन सत्र 2025 -26 दसवीं की बोर्ड परीक्षा वर्ष में दो बार होगी। जिसका विद्यार्थीयों को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।

सीबीएसई के सर्कुलर के अनुसार 10th बोर्ड एग्जाम पहले चरण की परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक दूसरा चरण की फीस 5 मई में से 20 मई तक होगी। यह नियम सेशन 2025 -26 से लागू होगा। यानी अब जो बच्चे 10th में आ रहे हैं उन्हें सीबीएसई 10th बोर्ड के दो बार एग्जाम देने होंगे। जिसमें स्टूडेंट के पास ऑप्शन होगा कि वह साल में एक बार परीक्षा दें या दोनों परीक्षा में शामिल हो।

किसी सब्जेक्ट में अच्छा परफॉर्म न कर पाने पर दूसरी परीक्षा में वह उस विषय का दोबारा एग्जाम भी दे सकता है। ऐसे में जो स्टूडेंट दोनों बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे उनका वह रिजल्ट फाइनल माना जाएगा जो दोनों में से बेहतर होगा यानी अगर दूसरी बार एग्जाम देने पर नंबर घट जाएंगे तो पहले परीक्षा के नंबर ही फाइनल माने जाएंगे।

विद्यार्थियों को ध्यान देना होगा कि दोनों परीक्षाएं पूरे सिलेबस पर आधारित होंगी और दोनों परीक्षाओं को पैटर्न समान होगा। और हां दोनों परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर एक ही होगा। और दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन एक ही बार करना होगा हालांकि दो बार परीक्षा देने का ऑप्शन चुनने पर परीक्षा फीस एक साथ ही ली जाएगी।

SHARE