नई दिल्ली।
दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में बंदूक की नोक पर व्यापारी से 80 लाख रुपये लूट लिए गए। बदमाश ने पहले तो व्यापारी का पीछा किया और फिर बंदूक दिखाकर उसने लूट की घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना लाहौरी गेट थाना इलाके के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की है। बंदूक की नोक पर की गई लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
एक शख्स कंधे पर बैग लटकाए हुए जा रहा था। उसके पीछे बदमाश उसका पीछा कर रहा था। इसी दौरान बदमाश अपनी कमर से बंदूक को निकालता है और पीड़ित को बंदूक दिखाकर व्यापारी का बैग छीन लिया। इस दौरान व्यापारी और बदमाश में छीना झपटी भी हुई। लेकिन बदमाश बार-बार व्यापारी को बंदूक दिखाकर बैग छीनकर ले गया। इस दौरान व्यापारी ने उसका पीछा भी किया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ और बदमाश 80 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया।
इस घटना के बाद व्यापारी थाने पहुंचा और उसने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी रिकवर कर लिया है और मामले की जांच आगे की जा रही है।