10 दिन लीजिए भरपूर नींद और पाइए 4.5 लाख रुपए अर्थात आलसी लोग सोते हुए भी कमा सकते हैं पैसे 

10 दिन लीजिए भरपूर नींद और पाइए 4.5 लाख रुपए अर्थात आलसी लोग सोते हुए भी कमा सकते हैं पैसे। इतनी मजेदार नौकरी भी हो सकती है आप सोच नहीं पाएंगे। लेकिन यदि ऐसा सच में हो जाए तो ?

आलसी लोग अक्सर ऐसे काम की तलाश में रहते हैं जिसमें उन्हें कम से कम शारीरिक मेहनत करनी पड़े। पर क्या ऐसा हो सकता है जिससे उनकी आलस की जरूरत भी पूरी हो जाए और उसी के साथ उनकी कुछ कमाई भी हो जाए। सोचने में भले ही नामुमकिन सा लगे, लेकिन एक खबर ने आलसियों में बहुत उम्मीद जगाई है क्योंकि उन्हें केवल 10 दिन तक सोने का काम करना होगा और बदले में उन्हें लाखों रुपयों की कमाई हो सकती है। ऐसे लोगों के लिए यह एक तरह से खुशखबरी ही है।

यह ऑफर किसी और ने नहीं बल्कि यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने दिया है। एजेंसी ऐसे वॉलेंटियर लोगों की भर्ती कर रही है। जो एक खास स्टडी के लिए वाटरबेड पर 10 दिन के लिए पड़े रहेंगे।

इस प्रयोग की खास बात ये है कि प्रतिभागी का सिर और हाथ पानी के ऊपर रहेंगे जिससे उन्हें वैसा ही अहसास होगा जैसा कि एस्ट्रोनॉट्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में महसूस करते हैं। ऐसे में अगर किसी प्रतिभागी को बाथरूम ब्रेक पर जाना हो तो बाथरूम ब्रेक के दौरान उन्हें एक ट्रॉली में शिफ्ट कर  दिया जाता है। लेकिन ब्रेक के दौरान उनकी स्थिति वहीं रहती है जैसी की कंटेनर के अंदर थी। वहीं खाना खाने के दौरान प्रतिभागी फ्लोटिंग बोर्ड और गर्दन के तकिये का इस्तेमाल कर सकेंगे।

SHARE