भगवान शिव के 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 12 दिन 11 रात का सफर, आना जाना, घूमना, रहना, खाना सभी रेलवे के पैकेज में, यात्रा खर्च किश्तों में चुकाएं 

नई दिल्ली।

भगवान शिव के 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 12 दिन 11 रात का सफर, आना जाना, घूमना, रहना, खाना सभी रेलवे के पैकेज में, यात्रा खर्च किश्तों में चुकाएं। अब इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि तीर्थ यात्रा भी EMI में मिल जाए।

IRCTC की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के तहत 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ₹816/माह की EMI पर 11 रात, 12 दिन की यात्रा शामिल है। महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर के दर्शन होंगे। यात्रा, ठहरने, भोजन और लोकल ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा मिलेगी।

आप केवल बुकिंग कीजिए और भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाइए। बाकी सभी जिम्मेदारी रेलवे की IRCTC शाखा पर छोड़ दीजिए। इस पैकेज में पूरी यात्रा का प्रबंध आना जाना घूमना शाकाहारी भोजन आदि सभी कुछ शामिल है।

इस तीर्थ यात्रा में आप महाकालेश्वर उज्जैन मध्यप्रदेश, ओंकारेश्वर इंदौर मध्यप्रदेश, त्रयंबकेश्वर नासिक महाराष्ट्र, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग पुणे महाराष्ट्र, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग औरंगाबाद महाराष्ट्र, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग द्वारका गुजरात, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात के दर्शन करेंगें। इसके साथ ही द्वारकाधीश मंदिर द्वारका गुजरात, पंचवटी और कालाराम मंदिर महाराष्ट्र के भी दर्शन करेंगें।

इस तीर्थ ट्रेन में आप ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी और ललितपुर से बोर्डिंग कर सकते हैं।

इस यात्रा के आपको अपनी इच्छानुसार और बजट के अनुसार खर्च करना है। इसके ब्यौरा इस प्रकार है –

कंफर्ट क्लास – प्रति व्यक्ति – 52,200 रुपए

स्टैंडर्ड क्लास – प्रति व्यक्ति – 39, 550 रुपए

स्लीपर क्लास – प्रति व्यक्ति – 23,200 रुपए

EMI 816 रुपए प्रति माह से शुरू

बुकिंग के लिए आप  IRCTC के पर्यटन भवन, गोमती नगर लखनऊ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अथवा घर बैठे वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं।

SHARE