नई दिल्ली।
मधुबनी पेंटिंग्स एंड आर्ट ग्रुप, 2.30 लाख सदस्यों के साथ सबसे बड़े लोक कला समुदायों में से एक है, जो अखिल भारतीय ललित कला और शिल्प सोसायटी, नई दिल्ली में कलाध्वनि के रूप में सबसे बड़ी लोक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। आयोजन दिल्ली के रफी मार्ग स्थित ऑल इंडिया आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स भवन में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कजाकिस्तान गणराज्य के मानद वाणिज्यदूत डॉ नवाब मीर नासिर अली खान और मिथिला कला के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री चंद्र भूषण कुमार के द्वारा किया गया।
आयोजक श्री सुदीप श्रीवास्तव एवं श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव ने चर्चा में बताया कि प्रदर्शनी में देश-विदेश से 75 कलाकार 150 कलाकृतियों के साथ भाग लिए। सुदीप श्रीवास्तव ने दिल्ली एवं आस-पास के सभी कला प्रेमियों को इस प्रदर्शनी में आने एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए आमंत्रित किया। कई नए कलाकारों को उत्साहवर्धन हुआ। नवोदित कलाकार स्वीटी कर्ण, अपने पेंटिंग बिकने और दर्शकों से मिले शुभकामना से काफी उत्साहित दिखी। साथ ही आयोजकों को काफी तारीफ की।