दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन अब गुरुग्राम से सोनीपत तक जाएगी, इसके विस्तार को मिली मंजूरी 

दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन अब गुरुग्राम से सोनीपत तक जाएगी। इसके प्रस्तावित विस्तार विस्तार प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन को समयपुर बादली से सोनीपत तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत नाथुपुर के रास्ते सोनीपत तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा।

यह परियोजना न केवल दिल्ली और सोनीपत के बीच यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र  के अन्य हिस्सों को भी एकीकृत करने में मदद करेगी। सरकार की इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद, DMRC अब DPR तैयार करेगा, जो परियोजना के वित्तीय और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत रिपोर्ट होगी।

अभी तक दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन 47.2 किमी लंबी है और यह समयपुर बादली से लेकर गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक फैली हुई है। इस लाइन पर 37 स्टेशन हैं और यह 8 इंटरचेंज पॉइंट्स प्रदान करती है।

इसके अलावा भी दिल्ली मेट्रो एक और नए कॉरिडोर पर काम कर रही है, जिसकी लंबाई 26.5 किमी होगी और इसमें 21 स्टेशन होंगे। यह लाइन रिठाला से नाथुपुर तक जाएगी और रास्ते में रोहिणी, बवाना और नरेला जैसे क्षेत्रों को कवर करेगी।

SHARE