नई दिल्ली।
आदित पालिचा 22 साल की उम्र में कंपनी के सीईओ बन गए जोकि सबसे कम उम्र के सीईओ हैं। उन्होंने 2021 में कंपनी बनाई और 2025 में इस कंपनी की वेल्युएशन है 41500 करोड रुपए। ऑनलाइन किराना डिलीवरी स्टार्टअप ज़ेप्टो (Zepto) के सह-संस्थापक और सीईओ आदित पालिचा की कंपनी में सभी कर्मचारी उम्र में उनसे बड़े हैं।
आदित पालिचा ने साल 2021 में अपने मित्र कैवल्य वोहरा के साथ मिलकर ज़ेप्टो की स्थापना की थी। साल 2024 में आदित 4,300 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ भारत के दूसरे सबसे युवा अरबपति बने बने थे।
17 साल की उम्र में आदित ने कैवल्य वोहरा के साथ मिलकर “KiranaKart” नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया। यह किराना स्टोर्स को ऑनलाइन लाने की कोशिश थी। यह वेंचर सफल नहीं हुआ, लेकिन इस असफलता से मिले अनुभव ने उन्हें Zepto के लिए तैयार किया।
ज़ेप्टो के शुरू होने के एक महीने के अंदर ही इसकी वैल्यूएशन 200 मिलियन डॉलर हो गई। 10-16 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी करने का उनका आइडिया हिट हो गया। काम शुरू करने के पांच महीने में ही ज़ेप्टो की वैल्यूएशन बढ़कर 570 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई। साल 2021 में ज़ेप्टो ने 10 लाख ऑर्डर डिलीवर किए।
एक साल के भीतर ही कंपनी की वेल्युएशन 7,420 करोड़ रुपये हो गई और अब उनकी कंपनी की वेल्युएशन 41500 रुपए हो चुकी है।