’सोन‍िया गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान’, ‘राहुल गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान’ ! ये कैसे हुआ ? हर कोई सोच में पड़ गया 

’सोन‍िया गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान’, ‘राहुल गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान’ ! ये कैसे हुआ ? हर कोई सोच में पड़ गया। कांग्रेस के एआईसीसी अध‍िवेशन में ‘सोन‍िया गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान’,‘राहुल गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान’ नारा गूंजा तो बीजेपी फायर हो गई। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद मैदान में उतर पड़े पूछा, हमारा ‘सोन‍िया गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान, ‘राहुल गांधी ह‍िन्‍दुस्‍तान’ कब से हो गया?

रव‍िशंकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस के मंच से सोनिया और राहुल को हिंदुस्तान कहा गया। ये नारा लगा था तो उसको रोकने की कोशिश क्यों नहीं की गई। पहले ‘इंडिया इस इंदिरा’ और ‘इंदिरा इस इंडिया’ कहा गया था। इंदिरा गांधी को सुबह की जय, दोपहर भी जय, शाम भी जय हुआ करती थी। आज भी वही हो रहा है। राहुल जी भारत की विरासत किसी भी पार्टी से बड़ी है।’

SHARE