वीएमसी को जेईई और नीट की सर्वश्रेष्ठ तैयारी के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार

नई दिल्ली :

विद्यामंदिर क्लासेस जो जेईई और नीट परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर में प्रसिद्ध अग्रणी संस्थान है, को वर्ष 2024-25 के लिए जेईई और नीट प्रिपरेशन की श्रेणी में प्रतिष्ठित एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार हाल ही में आयोजित दिल्ली आइकॉन अवॉर्ड्स के दौरान रेडियो सिटी द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान वीएमसी की उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाओं और छात्रों को बेहतरीन मार्गदर्शन देने की प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।

वीएमसी ने अपने अनुभव, ऊर्जा, तैयारी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर तीव्र रूपांतरण के माध्यम से खुद को सबसे अलग साबित किया है, जिससे छात्रों को कठिन समय में भी शिक्षा प्राप्त करना आसान रहा। रेडियो सिटी ने शिक्षा के क्षेत्र में वीएमसी द्वारा किए गए हर नवाचार और प्रयास की सराहना की।

इस अवसर पर वीएमसी के सह-संस्थापक श्री श्याम मोहन गुप्ता ने, जो पूरे वीएमसी परिवार की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करने पहुंचे थे, कहा, “हम इन सर्वोच्च श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त कर अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं और शिक्षा जगत में मान्यता पाकर बेहद उत्साहित हैं। यह पहल ऐसे वैश्विक शिक्षाविद समुदाय को बढ़ावा दे रही है जो नवाचार और रचनात्मकता के माध्यम से देश का भविष्य गढ़ रहे हैं। हमें खुशी है कि हमें इस क्षेत्र में सर्वोच्च उपलब्धियों के रूप में मान्यता मिली है। वीएमसी की पूरी टीम ने इस उत्कृष्टता को पाने के लिए निरंतर परिश्रम किया है और हम भविष्य में भी इन उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

पिछले कई दशकों से विद्यामंदिर क्लासेस इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी का पर्याय बन चुका है। वीएमसी ने लाखों अभिभावकों के विश्वास को मजबूत किया है और अनगिनत छात्रों के डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपनों को संजीवनी दी है।

यह पुरस्कार वीएमसी की निरंतर उत्कृष्टता, नवाचार और शिक्षा के भविष्य के प्रति समर्पण का प्रमाण है। संस्थान आने वाले वर्षों में भी विद्यार्थियों की प्रतिभा को संवारने और उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

SHARE