यूपी में गौतम बुद्ध नगर जिले के 76 निजी स्कूलों ने फीस वृद्धि की जानकारी समिति को नहीं दी, जिलाधिकारी ने लगाया 1–1 लाख का जुर्माना 

नोएडा।

गौतम बुद्ध नगर जिले के 76 निजी स्कूलों ने फीस वृद्धि की जानकारी समिति को नहीं दी, जिलाधिकारी ने लगाया 1–1 लाख का जुर्माना। इसके साथ ही सभी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

अमर पब्लिक स्कूल सेक्टर-37 नोएडा, पारस पब्लिक स्कूल मिल्क लिच्छी और संत किशोरी विद्या मंदिर सेक्टर-158, नोएडा सहित कुल तीन स्कूलों ने सीमा से अधिक फीस वसूली की है। इन स्कूलों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा गया है।इसके साथ ही डीएम ने निर्देश दिए कि छात्रों से वसूली गई अतिरिक्त फीस तत्काल वापस की जाए।

यह भी निर्णय लिया गया कि कोई भी स्कूल अभिभावकों को ड्रेस, जूते, मौजे या किताबें किसी विशेष स्थान या विक्रेता से खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अभिभावकों की सहमति के बिना किसी तरह की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि यदि कोई स्कूल शिक्षक या कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करता है, तो उसकी जानकारी और आधार के साथ फीस वृद्धि का प्रस्ताव 60 दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड किया जाए और जिला शुल्क नियामक समिति को सूचित किया जाए।

SHARE