कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई में गुजरात में 1800 करोड़ का 300 किलो ड्रग्स बरामद

कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई में गुजरात में 1800 करोड़ का 300 किलो ड्रग्स बरामद किया गया है। यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास हुई. तस्करों ने नशीली सामग्री समुद्र में फेंकी, लेकिन ICG ने उसे बरामद कर लिया. यह ICG और ATS की संयुक्त सफलता की 13वीं बड़ी घटना है।

नाव पर सवार तस्करों को भारतीय तटरक्षक जहाज के आने का आभास हुआ तो उन्होंने नशे की खेप को समुद्र में फेंक दिया और IMBL की ओर भागने लगे। तटरक्षक बल ने अपनी छोटी नाव उतारकर समुद्र में फेंकी गई खेप को खोजा, जबकि मुख्य जहाज ने तस्करों का पीछा किया।

तस्करों की नाव अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा पार कर गई, जिससे तटरक्षक बल को पीछा रोकना पड़ा। लेकिन सागर में चल रही तलाशी के दौरान टीम को नशीली सामग्री मिल गई, जिसे अब जांच के लिए पोरबंदर लाया गया है।

SHARE