बैंकों में नहीं लगाये भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का करें पालन

• जनधन में आयी राशि निकालवाने की नहीं करें जल्दबाज़ी, खतरे को समझें

• राशन लाने जायें तो रहें सावधान, नियमों को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

 

 

लखीसराय, 8 अप्रैल: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूर्ण रूप से पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा इन नियमों का पालन करवाने में सख्ती भी बरतनी पड़ रही है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की स्थिति में घर से बाहर नहीं निकल पाने की वजह से प्रतिदिन रोजगार कमाने वाले लोगों की भी मदद सरकार की ओर से की गयी है. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत पहली किस्त जरूरतमंदों के खाते में भेजी गयी है. लेकिन ऐसा देखा गया है कि जिले में कई जगहों पर पैसे निकालने व बैंक एकाउंट की जांच के लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इससे उनमें संक्रमण का खतरा बढ़ जायेगा और वे भी रोग ग्रस्त हो जायेंगे.

 

 

बैंकों व ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी रखें सोशल डिस्टेंसिंग:

संक्रमण महामारी का रूप न ले ले इसके लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. घर से बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी बरतने यानी शरीर को अन्य लोगों के संपर्क में लाने से बचाने के लिए कहा गया है. लेकिन इसकी अनदेखी करते हुए लोग बैंकों के बाहर लाइन लगाकर पैसे निकालने में लगे हुए हैं. ऐसा कर वे रोग के प्रसार में मदद कर रहे होते हैं. ऐसे में में उनकी सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाये गये नियमों का कड़ाई से पालने करें. सरकार द्वारा जनधन खाते में 500 रुपये सहायता राशि भेजी गयी है. वहीं राज्य सरकार ने प्रत्येक राशन कार्डधारकों को 1000 रुपये सहायता राशि उनके बैंक अकांउट में भेजा है. इन पैसों को निकलवाने के लिए खाताधारकों की भीड़ बैंक काउंटर व ग्राहक सेवा केंद्रों पर जुटी है. यदि पैसा निकलवाना खाताधारकों के लिए निहायत जरूरी है तो भी वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करने में कोई कसर नहीं छोड़े.

 

डीलर भी कार्डधारियों से करवा रहे नियमों का पालन:

जिला के टोड़लपुर ग्राम पंचायत के जनवितरण प्रणाली की दूकान चलाने वाले डीलर रामपदारथ सहनी का कहना है सभी राशनकार्डधारियों को आवश्यक अनाज मुहैया करायी जा रही है. ऐसे में जब संक्रमण का खतरा अधिक है तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग नियमित हाथों की सफाई भी करें. हाथ साबुन से जरूर धोयें. हाथों को आंख, नाक, मुंह के सपंर्क में आने से बचायें. उन्होंने बताया राशन लेने के लिए आने वाले लोगों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाया जा रहा है. इसी पंचायत के वाड़ी मुस्तफापुर वार्ड के चंद्रभानु सिंह का मानना है कि बैंकों व ग्राहक सेवा केंद्रों सहित राशन की दुकानों पर महिलाएं अधिक आती हैं. संक्रमण की रोकथाम को लेकर उन्हें अधिक जारूकक होने की जरूरत है. महिलाएं सीएसपी या बैंकों में भी इप नियमों का पालन जरूर करें व करवायें.

 

SHARE