सोमवार से सदर अस्पताल में शुरू होगी ओपीडी सेवा

अनुमंडलीय अस्पतालों में ओपीडी समेत अन्य आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं फिर से होंगी शुरू
सदर एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में ओपीडी, प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर होंगे सेनिटाइज्ड
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ओपीडी में रखा जायेगा सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
लॉकडाउन लागू होने के बाद सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पतालों में पहली बार न केवल ओपीडी सेवा शुरू होगी, बल्कि इमरजेंसी सेवाओं को भी एक बार फिर से बहाल किया जायेगा। इस बाबत प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने गुरुवार को सिविल सर्जन को पत्र लिखा है।
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार से सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू हो जायेगी। जबकि कोरोना पॉजीटिव मरीज नवगछिया में दो अप्रैल को पाये जाने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल के आसपास के एरिया में कोरोना की सघन स्क्रीनिंग हो रही है। ऐसे में वहां पर ओपीडी, इमरजेंसी सेवा व संस्थागत प्रसव बहाली में दो-तीन दिन की देरी हो सकती है। जबकि अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में जल्द ही इमरजेंसी, ओपीडी सेवा व संस्थागत प्रसव के काम शुरू किये जायेंगे।
अस्पतालों के प्रवेश के पास फ्लू कॉर्नर होगा अनिवार्य
अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव व नवगछिया परिसर में फ्लू कॉर्नर बनाया जायेगा। जबकि सदर अस्पताल में पहले से ही फ्लू कॉर्नर चल रहा है। इसमें तैनाती के लिए रोस्टरवार डॉक्टर व पारामेडिकल कर्मियों की तैनाती होगी। साथ ही फ्लू कार्नर में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एन-95 मास्क, नॉन स्टेराइल दस्ताना (स्टेराइल दस्ताना का उपयोग शल्य कार्य एवं अन्य अनिवार्य परिक्षण हेतु) एवं डिस्पोजबल हेड कैप दिया जायेगा।
कोरोना स्क्रीनिंग के बाद ही मरीजों को ओपीडी में एंट्री
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्पतालों में सतर्कता बरती जाएगी। फ्लू कार्नर पर मरीजों व तीमारदारों की कोरोना स्क्रीनिंग की जायेगी। इनमें कोरोना के लक्षण मिलेंगे, उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जायेगा। बिना लक्षण वाले को ओपीडी में जांच-इलाज के लिए भेज दिया जायेगा। ओपीडी के डॉक्टर चैंबर में एक बार में ही मरीज का प्रवेश होगा।
ओपीडी, प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थिएटर होंगे सेनिटाइज्ड
सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि सदर एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में बनाये गये ओपीडी, प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन थिएटर को हर रोज सेनिटाइज्ड किया जायेगा।
SHARE