अधिक संख्या में आये प्रवासी कामगार के गाँवों में पहले होगा सर्वे
-स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने दिये सिविल सर्जन व जिलाधिकारी को निर्देश
लखीसराय, 30 अप्रैल:
जिला में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए पुन: सर्वे का काम शुक्रवार से किया जायेगा. ये सर्वे जिला के अन्य प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों के गांवों में किया जाना है. उन गांवों का प्राथमिकता के आधार पर चयन कर सर्वे किया जाना है जहां प्रवासी कामगार अधिक संख्या में आये हैं. आशा कार्यकर्ताओं सहित आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद से सर्वे का काम कराया जायेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिला के सिविल सर्जन व जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में आदेश दिया है।
नमूना संग्रह को टैग किये गये प्रयोगशाला में होगा भेजना:
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने अपने पत्र में निर्देश दिया है कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के विस्तार को देखते हुए जिलों में संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से पल्स पोलियो अभियान के आधार पर आशा, आंगनबाड़ी व अन्य स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से शत प्रतिशत घरों का सर्वे कार्य 1 मई से कराया जाना है. सर्वे कार्य में वैसे गांवों को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जाना है जहां राज्य के बाहर से अधिक संख्या में लोगों का आगमन हुआ है. इन गांवों में सर्वे कार्य हो जाने के बाद ही बाकि बचे गांव के घरों में सर्वे का काम किया जाये. इसके साथ ही सर्वे दल द्वारा चिन्हित किये गये सभी संदिग्ध व्यक्तियों एवं जिलांतर्गत संचालित सभी क्वांरेटाइन सेंटरों में संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्तियों का नमूना संग्रह कर जांच के लिए जिले से टैग किये गये प्रयोगशाला को भेजा जाना है. जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को उपलब्ध कराये गये गूगल शीट में सर्वेक्षण कार्य संबंधित प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रतिदिन ससमय राज्य को भेजा जाना है.
जिले में सूर्यगढ़ा प्रखंड में हो चुका है डोर टू डोर सर्वे:
सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद राय ने बताया जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंड में कोरोना संक्रमित महिला मिलने के बाद वहां डोर टू डोर सर्वे कराया जा चुका है. अब ये सर्वे का काम जिला के अन्य 6 प्रखंडों में चलाये जायेंगे. 1 मई से सर्वे का कार्य किया जायेगा. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों के सैंपल लिये जायेंगे. जिला में 3 नये कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मिलने के बाद स्थिति को ध्यान में रख कर सर्वे का काम कराया जा रहा है. संदिग्ध लोगों को आइसोलेशन में रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार जिन गांवों में प्रवासी कामगारों का सबसे अधिक आगमन हुआ है उसे चिन्हित कर सर्वे का काम शुक्रवार से शुरू हो जायेगा