विद्यार्थी को मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत – डॉ वी सहगल, न्यूरो फिजिस्ट

नईदिल्ली-

न्यूरो फिजिस्ट डॉ वी सहगल ने एनडीआईएम में विजीट किया। जिसमें इन्होंने छात्रों से खास तो आज तकनीकी रुप से आ रहे कंपनियों में बदलाव पर चर्चा की। डॉ वी सहगल ने कहा कि विश्व में आज जिस प्रकार से बदलाव आए हैं इसपर खास चर्चा हुई। छात्रों ने अपने प्रश्न के जवाब भी जाना। डॉ वी सहगल ने छात्रों को अपने अनुभव को शेयर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज वैश्विक चैलेंज है इसमें आज भारत का युवा काफी सक्षम है। लेकिन अगर आप नए तकनीकी के साथ आगे बढ़ते हैं तो तय है कि आने वाले दिनों में हम तेजी से आगे बढ़ेंगे। आज युवाओं को मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज कई तरह की समस्याएं पैदा हो गई हैं जो पहले नहीं थी अब इनसे आज के छात्रों को जूझना पड़ रहा है ऐसे में मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है।

SHARE