*भोपाल में 70 क्षेत्र सील किये*
*तरंग संवाददाता* –
कोरोना के प्रतिदिन बढ़ते संकट को देखते हुए मध्यप्रदेश में भी बहुत सारे क्षेत्र सील किए गए हैं जिसमें से भोपाल के क्षेत्रों की सूची निम्न प्रकार है यह संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है प्रतिदिन बढ़ रहा है बढ़ता ही जा रहा है और कुछ नए क्षेत्रों को सील किया जा रहा है जिसमें रोग अत्यधिक बढ़ गया है उन्हें सील करने से ही काम चलेगा सरकार अपने भरपूर प्रयास कर रही है ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए यह सीन किए गए क्षेत्र में ना कोई जा सकेगा ना कोई आ सकेगा यही एकमात्र रास्ता है इस रोग से बचने का और दूसरे लोगों को बचाने का।
भोपाल जारी आदेश अनुसार भोपाल जिले में विचित्र नगर, प्रोफेसर कॉलोनी भोपाल, दुर्गा नगर, सेमरा, चांदबड़, भोपाल, अहाता रुस्तम खां, श्यामला हिल्स, तलैया हल्का भोपाल, रहमानिया मस्जिद, हिंद कन्वेंट स्कूल के पीछे एशबाग भोपाल, फार्च्यून प्राइड कॉलोनी त्रिलंगा, पंजाब नेशनल बैंक स्ट्रीट भोपाल, बड़वाली मस्जिद, जहांगीराबाद भोपाल और पुलिस लाइन टीटी नगर , चार इमली, 1250 शिवजी नगर, इंद्रा नगर बाग, उमराव दूल्हा भोपाल, नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास ,करौंद रोड , सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , 6A गणपति एनक्लेव ,कनोल रोड ,फ्लैट 702 ए कान्हा टावर, अर्चना कॉन्प्लेक्स तुलसी नगर , गेमिनी टॉवर लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल ,इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी सी 97 /6 टीटी नगर ,11/3 चार इमली, बागसेवनिया , रीगल होम खजूरी कला, जानकीनगर चुना भट्टी, शिवा शिप्लिंग सलैया, पार्वती नगर कोलार रोड, एच 5 टीटी नगर कॉलोनी , एच 8 टीटी नगर कॉलोनी , एच 14 टीटी नगर कॉलोनी ,आम बगल जहांगीराबाद ,25 बटालियन, 2 एनआईजी शिवाजी नगर , ग्रीन पार्क अशोका गार्डन , नूपुर कुंज अरेरा कॉलोनी, एसबीआई कॉलोनी जहांगीराबाद ,735 नॉर्थ टीटी नगर, घरौंदा हाइट्स, ऋषि नगर चार इमली, अवधपुरी, खनूजा एनक्लेव दाना पानी रेस्टोरेंट के पास, रचना नगर गोविंदपुरा, अमलतास फेस टू चुना भट्टी 35 रचना नगर, एच 80 रेजिडेंट टी टी नगर, एच 3 रेजिडेंट टी टी नगर, एच 5 रेजिडेंट टी टी नगर, एफ -8 मालवीय नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , ऐशबाग स्टेडियम, एकजर गार्डन करोंड बाईपास, आई डी एस पी सतपुड़ा भवन, शिवाजी नगर, पंजाबी बाग गुरुद्वारा गोविंदपुरा, बिनावत कोपलेक्स सर्वधर्म बी सेक्टर, कोरल वुड कॉलोनी होशंगाबाद रोड, दुर्गा नगर करोंड रोड, रोहित नगर साक्षी गार्डन, साईं बाबा नगर 12 नंबर, शिवनगर अशोका गार्डन, मोमिनपुरा जिंसी जहांगीराबाद, सिम्स अपार्टमेंट लालघाटी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाग मुगलिया, प्रियंका नगर ,अमरा ईडन पार्क कोलार रोड, कोटरा सुल्तानाबाद, नेहरू नगर, बैरागढ़ चीचली, नवी परिषद, संजय कॉलोनी बैरागढ़, रेलवे स्टेशन सिकंदरी सराय बजरिया, शिवनगर करोंद भोपाल को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया जा चुका है।
भोपाल की लगभग 70 कॉलोनियों को सील किया गया, क्योंकि यहां खतरा बढ़ गया है। केस बढ़ गए हैं। प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इसका अंत कहां जाकर होगा? यह कब रुकेगा? और कब हम इस रोग से निजात पाएंगे? कहना कठिन है। पूरे देश में तो क्या पूरी दुनिया में कोहराम मचा चुका कोरोना वायरस आज बेकाबू होता जा रहा है। सभी सरकारों ने बड़े बडे प्रयास कर लिए हैं। अब क्या होगा? सरकारें अपने हिस्से की भूमिका निभा रही हैं, व्यक्तियों को भी अपने हिस्से की भूमिका निभानी पड़ेगी। हम सब को मिलकर इसका सामना करना होगा।