कोरोना टेस्ट में तेजी लाने को लेकर पीएचसी स्तर पर हुआ लक्ष्य निर्धारित

-संक्रमित मरीज़ो से शपथ-पत्र लेकर किया जाएगा होमक्वारेंटाइन
लखीसराय,29 जुलाई,2020
जिले के  पीएचसी में कोरोना जाँच के लिए ऐंटीजन किट उपलब्ध कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग जाँच कार्य में तेजी लाने को लेकर आवश्यक रणनीति कार्य में जुट गई है। ताकि तय समय-सीमा के अंदर अधिक से अधिक लोगों का जाँच हो सके। इसको लेकर अपर उपाध्यक्ष सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं।  एक पीएचसी में एक दिन में कितने लोगों की जाँच की जाएगी इसका संख्या भी निर्धारित की गई। साथ ही जाँच में पॉज़िटिव पाए जाने वाले ऐसे मरीज जो होमक्वारेंटाइन में रह सकते हैं, उन मरीजों से शपथ-पत्र के साथ आवश्यक दवाई देकर उन्हें होमक्वारेंटाइन कराने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा गया है। साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है अगर किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण हैं। किन्तु उनका एंटीजन किट से जाँच में रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ऐसे लोगों का  जाँच के सैंपल लेकर जाँच केंद्र भेजना है और कन्फर्मेशन के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट  किया जाएगा।
जिला सिविल सर्जन डॉ आत्मनन्द राय  ने बताया जिले के सभी पीएचसी में  आवश्यक निर्देश एवं गाइलाइन का पालन करते हुए लोगों का कोरोना जाँच किया जा रहा है एवं कार्य में तेजी लाने को लेकर आवश्यक पहल की जा रही है साथ ही जाँच कराने आए लोगों को किसी प्रकार की परेशानियाँ का सामना नही करना पड़े इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। ताकि पीएचसी में जाँच कराने में लोगों को किसी प्रकार का हिचक नहीं हो। वहीं लोग भी पुरे उत्साह के साथ जाँच कराने के लिए पीएचसी आ रहें हैं।
पीएचसी  स्तर पर हुआ लक्ष्य निर्धारित :
डॉ. आत्मनन्द राय  ने बताया जाँच कार्य में तेजी लाने को लेकर जिले के सभी पीएचसी में एक दिन जाँच होने वालों लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। जो सभी पीएचसी प्रबंधन को पूरा करना है। इसके लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी में 35, पिपड़िया  में 15, बड़हिया में 25, हलसी में 20, रामगढ़ में 15 एवं मानपुर में 15 लोगों का एक दिन कोरोना जाँच करना है। शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले के सभी पीएचसी के पदाधिकारी एवं कर्मी पूरे उत्साह के साथ अपने कार्यों में जुटे हुए हैं।
जाँच के दौरान शारीरिक दूरी  का रखा जाएगा ख्याल :
डॉ. आत्मनन्द राय  ने बताया जाँच के दौरान पीएचसी में शारीरिक दूरी  का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी से संक्रमित नहीं हों। इसको लेकर भी पीएचसी में प्रबंधन सारी तैयारियाँ पूरी कर चुकी है। साथ ही बताया पॉज़िटिव मरीजों को आवश्यक चिकित्सा परामर्श के साथ होमक्वारेंटाइन किया जाएगा।
SHARE