जिले के सभी अस्पतालों में खोले जाएंगे स्तनपान काॅर्नर,बोतल फीडिंग से मिलेगी मुक्ति 

-जिला सिविल सर्जन ने सभी अस्पताल व पीएचसी प्रभारी को दिए निर्देश
-अब स्तनपान कराने में महिलाओं को नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना
लखीसराय,13अगस्त,2020
अब महिलाओं को यात्रा के दौरान अपने शिशु को स्तनपान कराने में भीड़-भाड़ या अन्य किसी प्रकार का परेशानियाँ का सामना नही करना पड़ेगा।और ना ही शिशु को दूध पिलाने के लिए बोतल के साथ यात्रा करनी होगी। क्योंकि इसे दूर करने के लिए बोतल फिडिंग मुक्त जिले निर्माण को लेकर स्वास्थ विभाग आवश्यक तैयारी में जुट गई है।और जिले के सभी अस्पतालों में पीएचसी में स्तनपान काॅर्नर खोलने का निर्णय लिया गया है।इसको लेकर जिला सिविल सर्जन पदाधिकारी डॉ आत्मानंद राय ने जिले के सभी अस्पताल एवं पीएचसी प्रभारी को पत्र जारी कर शीघ्र स्तनपान काॅर्नर खोलने का निर्देश दिए हैं।साथ ही शीघ्र इसे सुनिश्चित कराने को कहा है।
स्तनपान काॅर्नर में महिलाएँ सुरक्षित रूप से कराएँगे स्तनपान
स्तनपान काॅर्नर सुविधा उपलब्ध होने के बाद महिलाएँ अपने शिशु को सुरक्षित रूप से स्तनपान करा सकेंगी एवं पूर्व में होने वाले किसी भी प्रकार की परेशानियाँ का सामना नही करना पड़ेगा।साथ ही किसी प्रकार का संक्रमण का भय भी नहीं रहेगा।
एक काॅर्नर में एकसाथ कई महिलाएँ करा सकेंगी स्तनपान
एक काॅर्नर में एकसाथ कई महिलाएँ अपने शिशु को स्तनपान करा सकेंगी।इसके लिए काॅर्नर के अंदर स्टाॅल तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी एवं हर स्टाॅल के पूरी तरह बंद रहेंगे।जिसमें अलग-अलग होकर सभी महिलाएँ अपने शिशु को पूरी सुरक्षा के साथ स्तनपान करा सकेंगी।
SHARE