कोविड-19 का रोकथाम के लिए हर स्तर पर बचाव जरूरी 

-बचाव से संबंधित एहतियात बरतने से ही हारेगा कोरोना
-खुद के साथ लोगों को भी दें जानकारी,करें जागरूक
लखीसराय,14अगस्त,2020
कोविड-19 पर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा लगातार लोगों जागरूक किया ही जा रहा है जिससे पहले की तुलना से बहुत बदलाव भी होते दिख रहे हैं। लोग कोविड-19 पर रोकथाम के लिए अग्रसर हैं।किन्तु ऐसे में हर स्तर से कोविड-19 के खिलाफ जंग बेहद जरूरी है।इसके लिए हर लोगों को बचाव से संबंधित आवश्यक पहल का अनुकरण भी करना की जरूरत हैं एवं खुद के साथ दूसरों को भी एहतियात बरतने के लिए जागरूक करने की जरूरत है.
संक्रमण से रोकथाम की बता रहे उपाय:
लखीसराय पीएचसी के स्वास्थ प्रबंधक मनीष कुमार अपने क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और वह नियमित तौर पर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. इसके लिए वह अपने क्षेत्र में संचालित अतिरिक्त स्वास्थ उपकेंद्र,ऑगनबाड़ी केंद्र एवं उपकेंद्र समेत अन्य जगह लगातार जा रहें हैं एवं वहाँ अपने क्षेत्राधिकार के कार्यों के साथ अपने कर्मियों आशा,एएनएम के साथ-साथ ऑगनबाड़ी सेविका समेत अन्य कर्मियों से कोरोना से बचाव की टिप्स दे रहे हैं। उन्होंने बताया वह सभी को अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित कर रहें हैं ताकि कोरोना मुक्त समाज का निर्माण हो सके।इसके लिए वह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल, लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने एवं निरंतर अंतराल पर लोगों को एहतियात बरतने की जानकारी दे रहे हैं।
मेडिकल स्टोर कर्मी भी दवाई के साथ लोगों को दे बचाव की जानकारी:
आनंद मेडिकल स्टोर कर्मी विवेक कुमार दुकान के संचालन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए खुद तो मास्क,ग्लैप्स, सेनेटाइजर आदि का उपयोग कर ही रहें। साथ ही वह दवाई लेने आने वाले ग्राहकों को दवाई के साथ-साथ कोरोना से बचाव के उपाय की भी जानकारी दे रहे हैं।वह बताते हैं उनकी संक्रमण से सुरक्षा बाकी लोगों के सुरक्षित रहने पर भी निर्भर करती है. इसलिए वह अपने दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी बचाव की जानकारी देकर उनसे एहतियात बरतने की अपील करते हैं. वह कहते हैं कि यह संक्रमण हमारी छोटी सी भूल से भी फ़ैल सकता है. इसलिए लोगों को हर-हाल में मास्क, शारीरिक दूरी एवं हाथों की साफ़-सफाई का ध्यान रखना जरुरी है.
साकारात्मक सोच और बुलंद हौसले से जीत सकते हैं कोरोना से जंग:
कोरोना से जंग जीत चूके सूर्यगढ़ा पीएचसी के चिकित्सक सह कोरोना योद्धा डॉ दिवाकर कुमार बताते हैं कि जब वह कोरोना से संक्रमित हुए तो वह बिना घबराए और उत्साह के साथ अपना इलाज करवाया।उपचार के दौरान उन्होंने महसूस किया कि दवाई के साथ साकारात्मक सोच और बुलंद हौसले ने उन्हें कोरोना से जंग जीतने में मदद की. उनकी सकारात्मक सोच का नतीजा था कि वह आज बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील किया कि लोग कोरोना से घबराऐ नहीं,बल्कि डटकर साकारात्मक सोच और बुलंद हौसले के साथ इलाज कराऐ. साथ ही कोरोना से बचाव का पूरा ध्यान रखें. याद रखें आपकी सतर्कता सिर्फ आपको एवं आपके परिवार ओ ही संक्रमण से दूर नहीं रखेगी बल्कि पूरा जिला भी संक्रमण से बचा रहेगा
SHARE