पुलवामा हमले के बाद मोदी कर रहे थे शूटिंग – कांग्रेस

नई दिल्ली-

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए हैं। खास तौर से जब पुलवामा हमला हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रचार में लगे रहे। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक के बाद एक कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश पुलवामा में हमारे शहीदों की शहादत के सदमे से जूझ रहा था तब पीएम मोदी जी रामनगर नैनीताल में कार्बेट नेशनल पार्क में अपने प्रचार वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि शहीदों और शहादत के अपमान का जो उदाहरण मोदी जी ने पेश किया वैसा कोई उदाहरण पूरी दुनिया में नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री एनएसए चीफ अजीत डोभाल और गृहमंत्री राजनाथ सिंह की विफलताओं को क्यों स्वीकार नहीं कर रहे। गौरतलब है कि पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर के जरिए वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था, जिसके बाद वह ट्रोल हो गए थे।

जिसके बाद अब पुलवामा हमले को लेकर सुरजेवाला ने सरकार से पांच सवाल पूछे –

1- प्रधानमंत्री जी आप अपनी, अपने एनएसए और गृह मंत्री की विफलता को स्वीकार क्यों नहीं कर सकते?

2- आतंकियों को आरडीएक्स कैसे मिला?

3- हमले के 48 घंटे पहले आतंकी के वीडियों को क्यों नजर अंदाज किया गया?

4- सुरक्षाकर्मियों को हवाई रास्ते से क्यों नहीं ले जाया गया?

5- 56 महीनों में अकेले जम्मू-कश्मीर में हमारे 488 जवान शहीद हुए हैं, ऐसा क्यों ?

सवालों के साथ ही कांग्रेस ने कहा कि जब देश में इतना बड़ा हमला हुआ है तो प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर क्यों चले गए? गौरतलब है कि सुरजेवाला ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की बात करते हुए भी प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया। इसके अलावा राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि हमले के प्रति मोदी सरकार न तो कोई राजनीतिक जवाब दे रही, न ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही।

SHARE