पाकिस्तान के कटासराज मंदिर में बिना भारतीयों के मनी महाशिवरात्रि, पहली बार यहां नहीं गया एक भी हिंदू
पाकिस्तान में लाहौर से 280 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बने भगवान शिव के कटासराज मंदिर में सोमवार को महाशिवरात्रि पर भारत का कोई श्रद्धालु दर्शन करने नहीं पहुंचा। भगवान शिव का 1000 वर्ष से अधिक पुराना कटासराज मंदिर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के चकवाल जिले में स्थित है।
इस बार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलवामा हमले के बाद बने तनाव के कारण श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान का वीजा नहीं लिया। इससे पहले भी ऐसा 1999 के करगिल युद्ध और 2008 के मुंबई हमले के बाद हुआ था। हालांकि, 1000 वर्ष से अधिक पुराने मंदिर को महशिवरात्रि के लिए साफ किया गया है। 150 फीट लंबे और 90 फीट चौड़े पवित्र सरोवर का पानी शीशे की तरह साफ दिख रहा है।