भागलपुर में कोरोना टीकाकरण की तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप

-सिविल सर्जन ने नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य का किया दौरा
-नारायणपुर में टीकाकरण की तैयारी को देख संतुष्ट हुए सिविल सर्जन

भागलपुर-

जिले में कोरोना के टीकाकरण की चल रही तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस सिलसिले में मंगलवार को सिविल सर्जन विजय कुमार सिंह ने नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का जायजा लिया. वहां पर टीकाकरण को लेकर चल रही तैयारियों को देखा.

नारायणपुर पीएचसी में पहले दिन 100 लोगों को टीका दिया जाएगा –
नारायणपुर पीएचसी में पहले दिन 100 लोगों को टीका दिया जाएगा. इसे लेकर वहां पर तीन रूम की व्यवस्था की गई है. सिविल सर्जन ने तीनों ही रूम को देखा और वहां की तैयारियों से संतुष्ट दिखे. इस दौरान उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी को बताया कि 16 तारीख को यहां पर 100 लोगों को टीका दिया जाएगा. इसकी सूची जिला स्वास्थ्य समिति से आएगी. उसके अनुसार लोगों को टीका दिलवा देंगे. इसके अलावा पहले चरण के बाद किस तरह से टीकाकरण होना है इसे लेकर भी उन्होंने पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया.
पहले चरण में भागलपुर में 10 जगहों पर टीकाकरण होना है-
पीएचसी प्रभारी डॉ विद्यार्थी ने बताया कि पहले चरण में भागलपुर में 10 जगहों पर टीकाकरण होना है. उसमें एक नारायणपुर पीएचसी भी है. हमलोग यहां पर इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. सीएस यहां की तैयारी से संतुष्ट दिखे. यहां के कर्मियों ने भी टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण ले लिया है. बस अब टीका आ जाने के बाद 16 तारीख से टीकाकरण शुरू हो जाएगा.

पहले चरण में 12,000 लोगों को पड़ेगा टीका: भागलपुर में पहले चरण में लगभग 12,000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा. इसकी सूची तैयार है और जानकारी भी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. पोर्टल पर सभी लोगों के मोबाइल नंबर, आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर अंकित है. टीकाकरण के पहले सभी को मैसेज जाएगा. इसके बाद सभी लोग टीका दिलवाने के लिए नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आएंगे.
कुछ इस तरह से होगा टीकाकरण: नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचेंगे और . कतार में लगते ही वहां पर तैनात सिपाही उन्हें सेनिटाइज करेंगे. इसके बाद एक पर्ची दी जाएगी. पर्ची लेकर स्वास्थ्यकर्मी वेटिंग हॉल में जाकर बैठ जाएंगे. नंबर आते ही वह दूसरे टीकाकरण कक्ष में चले जाएंगे. जहां टीका लगने के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी को मिली पर्ची पर टीका लगने का समय एएनएम दर्ज करेंगी. इसके बाद वह व्यक्ति सीधे तीसरे कक्ष यानी कन्वेंशन रूम जाकर आराम करने लगेंगे. आधा घंटा बीतने के बाद स्वास्थ्यकर्मी पर्ची के साथ बाहर निकलेंगे. वहां पर मौजूद सिपाही पर्ची के ऊपर समय लिखेंगे. इसके बाद व्यक्ति को अगली बार पड़ने वाले टीका की तारीख बता दी जाएगी. इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

SHARE